दोस्तो MCB एक सर्किट ब्रेकर (circuit breaker) होता है, अब सर्किट ब्रेकर का काम यह होता है, कि कभी भी कोई भी इलेक्ट्रिकल फाल्ट होता है तो सर्किट ब्रेकर अपने आप ट्रिप होकर सप्लाई को रोक देता है। ट्रिप का मतलब कोई प्रॉब्लम यानी फाल्ट होने पर ऑटोमैटिक सप्लाई बंद होना ट्रिप कहलाता है।
आप आसान भाषा मे यह भी कह सकते हो की एमसीबी एक बंद चालू करने का स्वीच ही है। पर यह फाल्ट होने पर हमे और उपकरण को सुरक्षा देता है, इसलिये इसे सर्किट ब्रेकर कहते है।
MCB Full-Form– Miniature Circuit Breaker (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर)
MCB कब ट्रिप होती है?
अब दोस्तो सर्किट ब्रेकर कई तरह के आते है, सभी सर्किट ब्रेकर अलग अलग सेफ्टी देते है मतलब सभी अलग अलग फाल्ट पर खुद ट्रिप होकर हमे और हमारे उपकरण को प्रोटेक्शन देते है, क्योंकि इलेक्ट्रीकल सर्किट में कई टाइप के फाल्ट होते है।
MCB हमे कौन-कौनसी प्रोटेक्शन देती है?
एमसीबी हमे दो फॉल्ट होने पर प्रोटेक्शन देती है।
- ओवरलोड फॉल्ट (Overload Fault)
- शार्टसर्किट फॉल्ट (Short Circuit Fault)
दोस्तो अगर आप interview देने जा रहे हो तो इस बात पर जरूर ध्यान देना की ओवरलोड पर ट्रिप होने को थर्मल प्रोटेक्शन (Thermal Protection) कहते है, ओर शॉर्टसर्किट ट्रिप को मैग्नेटिक प्रोटेक्शन (Magnetic Protection) कहते है, अगर आप यह इंटरव्यू में बोलेंगे तो आपका इम्प्रैशन काफी अच्छा बनेगा।
MCB Current Rating (एमसीबी कितने एम्पेयर रेटिंग की आती है)
1A, 2A, 3A, 4A, 6A, 10A, 13A, 16A, 20A, 25A, 32A, 40A, 50A, 63A
एमसीबी 1 से 63 एम्पेयर की मार्केट मे उपलब्ध होती है।
MCB Pole Types in hindi
पोल के आधार पर एमसीबी के प्रकार
MCB 4 तरह की मार्केट मे मिलती है
- 1 पोल(Pole)
- 2 पोल(Pole)
- 3 पोल(Pole)
- 4 पोल(Pole)
Type of Miniature Circuit Breaker
एमसीबी कितने प्रकार की होती है?
दोस्तो जैसा आपको पता है की MCB का उपयोग घरो और कंपनी सभी जगह उपयोग किया जाता है, सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सर्किट ब्रेकर MCB ही है, इसीलिए इसको अलग अलग जगह पर उपयोग के आधार पर बाँटा गया है।
Type-B Type-K Type-C Type-Z Type-D
दोस्तो एमसीबी के अलग अलग टाइप का क्या काम रहता है, और हमे कहा पर कौनसी टाइप की MCB लगानी चाहिए, इसके लिए आप यह दूसरी पोस्ट को जरूर पढ़े – एमसीबी के प्रकार और उनका उपयोग
यह भी पढ़े(Also Read) |
Earthing क्या होती है, क्यों जरूरी है? |
इलेक्ट्रिकल केबल में सफेद पाउडर क्यों? |
earthing and grounding में अंतर? |
तो दोस्तो उम्मीद है, आज आपके MCB से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।
Aap sir ji bahut acha video banate ho peshal electrical ke thanks sir ji tumare video se hame bahut sari karnari milati hi. Thank u sir ji so much..
Very helpful, please continue
[…] दोस्तो उम्मीद है आज आपके Types of MCB से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे, […]
Great job sir keep it up..