दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है, की सभी मोटर के ऊपर उसकी जानकारी के लिए एक नेमप्लेट लगी होती है। परन्तु उस मोटर नेमप्लेट को समझना आसान नही होता है। तो आज हम आपको इस motor nameplate को पढ़ा जाता है, यह बताने की कोशिश करेंगे।
यह इंडक्शन मोटर की नेमप्लेट है जिस पर कई सारी जानकारिया लिखी है। जिसको समझना काफी मुश्किल है, पर आज हम आपको एक एक करके सभी के बारे मे जानकारी देंगे।
Read Motor Nameplate detail
Bharat Bijlee Ltd PB 100 thane 1 India इसका मतलब है की यह मोटर कहा बनाई गई है और इसका निर्माता कौन है ।
Motor Types (sq cage)
इसका मतलब है की मोटर का टाइप क्या है मोटर कई टाइप की होेती है। लेकिन यह मोटर 3 फेस स्क्यूरेल केस इंडक्शन मोटर है।
इसमे ph का मतलब फेज, sq का मतलब स्क्यूरेल केज और ind का मतलब इंडक्शन होता है।
ref IS (Indian Standard)
इसका मतलब IS स्टैण्डर्ड रेफरेंस नंबर होता है, इस रेफरेंस नंबर का मतलब होता है की 325 नंबर की गाइड लाइन की सहायता से निर्माता ने इस मोटर को बनाया।
Serial Number (NO.K582809)
यह मोटर का सीरियल नम्बर होता है, अगर मोटर मे कभी भी कोई खराबी आ जाती है। तब हम आसानी से निर्माता को मोटर का सीरियल नम्बर बता कर इस मोटर से जुड़ी सहायता आसानी से ले सकते है।
Bearing Number (6309zz)
यह मोटर में दोनो साइड पर लगी बियरिंग का नंबर होता है मतलब मोटर के अंदर किस साइज की बियरिंग लगी है वह देखने के लिए हमको मोटर खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। जब कभी मोटर की बैरिंग खराब हो जाती है तब यह नम्बर को देख कर आसानी से बैरिंग की साइज का पता कर सकते है।
Duty (Motor Type)
हर मोटर की एक अलग ड्यूटी होती है।
जैसे- इस मोटर की ड्यूटी टाइप S1 है। S1 डयूटी की मोटर को ऐसी जगह लगाया जाता है। जहाँ पर मोटर को एक बार चला दिया जाता है, और फिर उसको काफी समय के बाद बंद करा जाता है।
अगर S2 डयूटी की मोटर की बात करे तो इस मोटर को उस जगह लगाते हे जहाँ पर हमे मोटर को सिर्फ कुछ समय ही चलाना होता है उसके बाद मोटर काफी समय तक बंद रहती है। मोटर ड्यूटी अलग अलग जरूरत के हिसाब पर S1 से S10 तक आती है।
P.F. (Power Factor)
PF का पूरा नाम पॉवर फैक्टर होता है। PF 0.85 का मतलब, इस मोटर का पॉवर फैक्टर 0.85 है। सभी मोटर का पावर फैक्टर अलग अलग होता है।
पॉवर फैक्टर के ऊपर हमने इंजिनीरिंग दोस्त वेबसाइट पर काफी उपयोगी पोस्ट लिख रखी है। आप वह आर्टिकल जरूर पढ़े।
eff (Efficiency)
Eff की फुल फॉर्म efficiency होती है। एफिशिएंसी इस बात को बताती है की हमारी मोटर हमको कितना फायदा करा रही है। यह eff. मोटर के फुल लोड के हिसाब से लिखी होती है।
जैसे- हमने मोटर को फुल लोड पर चला रखा है ओर यदि उस मोटर पर eff% 60 लिखी है। तो इसका मतलब यह मोटर उसकी असली ताकत का सिर्फ 60℅ ही काम कर पाती है। इस मोटर की ताकत हमेशा 40% बिना वजह वेस्ट होती है। उसको हम कभी उपयोग नही ले सकते है। हमको हमेशा ज्यादा efficiency की मोटर लानी चाहिए।
Hz (Hertz/Frequency)
Hz मतलब है Hertz होता है मतलब हमारी यह मोटर कितनी फ्रीक्वेंसी पर चलने के लिए बनी है।
Hz50+5-5 मे Hz50 का मतलब?
यह मोटर 50 Hertz फ्रीक्वेंसी पर चलने के लिए बनी है और +5 -5 का मतलब अगर फ्रीक्वेंसी मे 5% ऊपर नीचे बदलाव भी होता है, तो यह मोटर उसको संभाल सकती है।
in.cl (insulation class)
In.cl का मतलब इंसुलेशन क्लास होता है। और f/b इस मोटर की क्लास है, यह f/b मोटर की वाइंडिंग के ऊपर किस तरह की तरह की इन्सुलेशन है इस बात को दर्षाती है।
313-456V और 415d
313-456 V का मतलब है की इस मोटर को चलाने के लिए हमे 313 से 456 के बीच वोल्टेज देने है।
415D का मतलब यह होता है की इस मोटर को हमे 415 वोल्टेज के आसपास वोल्टेज देने चाहीए। ओर इस मोटर की नेमप्लेट पर जो करंट रेटिंग लिखी है वो 415 वोल्टेज के आधार पर ही लिखी गयी है।
इसमे 415 के आगे लिखे D का मतलब क्या होता है?
हम मोटर को दो तरह से कनेक्शन करके चलाते है।
- स्टार कनेक्शन
- डेल्टा कनेक्शन
इसमे हमको एक बात धयान रखनी है, जब कभी हम मोटर को स्टार में कनेक्शन कर रहे है। तो उस समय हमे किसी एक वाइंडिंग पर 415 वोल्टेज नही देने है।
यही बात को समझाने के लिए 415 के आगे D लिखा होता है इसमे D का मतलब डेल्टा कनेक्शन है।
Amb (Ambient Temperature)
motor nameplate पर लिखा amb पॉइन्ट मोटर की बेहतर लाइफ के लिए यह बहुत जरूरी पॉइन्ट है।
Amb का मतलब Ambient Temperature होता है। एमबीइन्ट टेम्परेचर का मतलब होता है आस पास का तापमान।
ओर amb 50℃ का मतलब यह है, की इस मोटर की बेहतर लाइफ के लिए हमे मोटर के आस पास का टेम्परेचर 50℃ से कम रखना चाइए।
KW/HP (Motor Power)
यह मोटर की ताकत को बताता है। KW का मतलब किलो वाट होता है। और HP का मतलब हॉर्सपावर होता है।
अगर हमे कभी किलोवॉट को HP मे बदलना है, तो हम किलोवॉट मे 1.341 का गुना करके उस KW से HP निकाल सकते है।
RPM (Revolution Per Minute)
मोटर पर लिखे RPM का मतलब रेवुलूशन पर मिनिट होता है।
RPM का मतलब यह है की मोटर का रोटर 1 मिनट मे कितनी बार पूरा घूमता है।
इस मोटर का RPM 1460 है, मतलब इसका रोटर 1 मिनट मे 1460 बार घूमता है।
CE (Conformity European)
यह एक मार्किंग होती है जो बताती है की यह उपकरण हेल्थ सेफ्टी ओर पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।
CE की फुल फॉर्म- Conformity European (यूरोपीन अनुपालन)
IP 55 (ingress protection)
IP यह मोटर की सुरक्षा रेटिंग है जो बताती है की मोटर पानी ओर धूल से किस हद तक सुरक्षित है।
इसमे 55 यह बताता है की हमारी मोटर के अंदर 1mm से अधिक मोटी डस्ट नही जा सकती ओर हमारी मोटर पानी की हल्की हल्की बौछार से पूरी तरह सुरक्षित है।
अगर किसी उपकरण पर IP 78 लिखा है, तो 78 का मतलब होता है की वह उपकरण पूरी तरह से डस्ट ओर वाटर प्रोफ है।
यह भी पढ़े (Also Read):-
- Earthing और Grounding में अंतर?
- ट्रांसमिशन लाइन पर रंग बिरंगी गेंदो का काम?
- Overload Relay full explain in hindi
- इलेक्ट्रिकल केबल में सफेद पाउडर क्यों होता है?
तो दोस्तो उम्मीद है, आज आपके Motor Nameplate detail मोटर नेमप्लेट से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
Best
Best
Very Good sir
बहुत अच्छा सर आपने बिल्कुल सही जानकारी दे रहे हैं धन्यवाद ????
Tnx sir
Very good information
Thank you brother, good information
Thanks for you help
Very nice
Thank you